जालंधर 1 अगस्त (ब्यूरो) : बुधवार की रात को आदर्श नगर में लगने वाली चौपाटी से कार का शीशा तोड़ नोटों से भरा बैग चुरा कर फरार हो गए। मेरी जानकारी के अनुसार बैग में 80 हजार के करीब कैश था। इसके बाद कार मलिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पीड़ित कार के मालिक मनीष ने बताया कि वह एक बिजनेसमैन है। जब वह रात को अपने घर की ओर आ रहे थे की तभी बाइक सवार दो युवक बबरिक चौक से उनका पीछा कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उनके कार के नीचे कुछ नुकीली चीज फेंकी जिससे उनकी कार का टायर पंचर हो गया।
इसके बाद उन्होंने आदर्श नगर चौपाटी में कार लगाकर पंचर वाले को ढूंढने गए। लेकिन जब वापस आकर देखा तो कार की पिछली सीट वाला शीशा टूटा पड़ा था। और जब उसमें देखा तो बैग गायब था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डीजे नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।