जालंधर 30 मई (ब्यूरो) : वीरवार को जालंधर के बस स्टैंड फ्लाईओवर पर एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक कार पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग तक खुल गए। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद कार को टो वैन के साथ गाड़ी को पीछे करवाया।
जानकारी देते हुए विशाल ने बताया कि उसका भाई बी एस एफ चौक की और से बी एम सी चौक की और जा रहा था कि तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी के आगे से एक दम से ओवरटेक कर दिया। जिसके बाद उक्त मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से जा टकराने से कार पलट गई।