जालंधर 17 अप्रैल (ब्यूरो) : आज पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जय इंद्र सिंह सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जालंधर ने शिरकत की जिनका स्वागत प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर राजीव कुमार, एच एस बेदी , नरेश बरारा, बस्सी व सुपरवाइजर सिनी मल्होत्रा भी उपस्थित थीं।
म्यूजिकल इवनिंग का मुख्य आकर्षण नए उभरते पंजाबी सिंगर जोत सिंह जो स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र हैं उनकी म्यूजिक एल्बम ‘तेरियां नी यादां ‘ का लॉन्च प्रोग्राम था।
इस अवसर पर कोरियन सिंगर
औरा व टीम का परंपरागत स्वागत प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने किया व गिद्दा टीम की छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत किया ।
स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र जोत सिंह ने अपनी एल्बम ‘तेरियां नी यादां ‘ लॉन्च की और एल्बम सांग गाया
जिसे सुनकर हाल में उपस्थित स्कूल के सभी बच्चे झूमने लगे।
12वीं कक्षा की रीतिका ने फोल्क सॉन्ग ‘उच्ची डाली ते घुगि्गयां दा जोड़ा’ प्रस्तुत किया।
इंडो वेस्टर्न ऑर्केस्ट्रा टीम में बच्चों ने विभिन्न वाद्यों पर भारतीय शास्त्रीय रागों तथा पाश्चात्य मेलेडीज का सम्मिश्रण करके बजाया
सा रे गा मा लिटिल चैंप्स के प्रतिभागी रह चुके चौथी कक्षा के विनय ने फिल्मी गानों का मैशअप गा कर समा बांधा।
स्कूल के पूर्व छात्र रणबीर सिंह ने भी गीत गाया।
नए उभरतेपंजाबी सिंगर जोत सिंह व कोरियन सिंगर औरा ने बच्चों के साथ इंटरेक्शन किया।
अंत में प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने कोरियन सिंगर औरा व टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
अंत में भंगड़ा टीम के द्वारा भंगड़ा पेश किया गया जिसमें जोत सिंह व कोरियन सिंगर औरा ने भी भंगड़ा प्रस्तुत किया।
प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने अंत में जोत सिंह व उसके परिवार को उसकी एल्बम लॉन्च होने पर बधाई दी।