जालंधर 8 फरवरी (ब्यूरो) : मां बगलामुखी जी के सिद्ध स्थान मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
दिव्य हवन यज्ञ मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज की देख-रेख में हुआ।
सर्व प्रथम मुख्य यजमान अभिलक्षय चुघ से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों को सुमधुर स्वर में भजनो का गायन करके उपस्थित मां भक्तों को निहाल किया।
सेवादार नवजीत भारद्वाज पधारे हुए प्रभु भक्तों को धर्म, ध्यान व आत्मा के बारे में ब्याखान करते है कि जीव की जैसी श्रद्धा होती है, वैसा ही ज्ञान होता है। जैसा ज्ञान होता, वैसा पुरुषार्थ होता है, इन्हें जीव को अपने आचरण में उतारना चाहिए। धर्म व ध्यान से आत्मा पवित्र होती है। जीव का कल्याण सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन, सम्यक चरित्र और तप से होता है।
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि *धर्म, ध्यान व आत्मा* जब तीनों को समान रूप से एकता में पिरोया जाए तो मोक्ष के भाव तैयार होते हैं। अशुचि भावना में जीव शरीर को पवित्र मानता है, आत्मा को नहीं। बिना धर्म ज्ञान के शरीर का स्वयं अवलोकन करोगे तो स्वयं से घृणा होगी। इसलिए समय का उपयोग करो और पुरुषार्थ करो। पुरुषार्थ अच्छा होगा तो फल भी अच्छा होगा। आत्मा से प्रेम करो, जो पवित्र है। धर्म ध्यान से ही आत्मा पवित्र होती है। पंच इंद्रियों के विषयों में व्यस्त होना नरक के द्वार खोलना है। धर्मात्मा वही है जो विषम परिस्थितियों में भी धर्म को नहीं छोड़ता।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर बलजिंदर सिंह, समीर चोपड़ा, रोहित भाटिया,एडवोकेट राज कुमार, अमित कुमार,निर्मल शर्मा, श्वेता भारद्वाज,पूनम प्रभाकर,पूजा,सरोज बाला,अमरजीत सिंह,सौरभ अरोडा,किंवीन शर्मा,नवदीप,उदय,अमन सुक्खा,अजीत कुमार, मनीष कुमार,संजय अरोड़ा, नवीन जी,अश्विनी शर्मा धूप वाले, मुनीश शर्मा, दिशांत शर्मा,अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विवेक शर्मा, अनुज शर्मा, मनीष लूथरा,रिंकू सैनी,शाम लाल, अभिलक्षय चुघ,सुनील,राजीव, मनबीर सिंह,अवतार सैनी, मनप्रीत सिंह,मनदीप सिंह,राजन शर्मा, गुरमत सिंह ,गौरी केतन शर्मा,प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह, अजीत साहू,प्रवीण, अभिषेक भनोट,दीपक ,अनीश शर्मा, साहिल,मनी सिंह,साहिल, ब्रजेश कुमार शर्मा,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर का भी आयोजन किया गया।