जालंधर 14 जनवरी (ब्यूरो) : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर आज अर्बन स्टेट और गढ़ा के क्षेत्र में नगर कीर्तन निकाला गया। जिस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा संगतो के लिए जगह जगह लंगर लगाया गया।
वहीं गोल्डन एवेन्यू में भी दुकानदारों की और से भी लंगर लगाया गया। इस मौके पर रोहित पाठक,चांद,शहजाद,संतोष,बलवंत सिंह,करणवीर सिंह,राजिंदर कौर,मनदीप कौर,हरप्रीत सिंह,साहिल सलमानी,पियूष,दीपक,नरेश कक्कड़,रोकी व अन्य मौजूद थे।