जालन्धर 25 सितंबर (ब्यूरो) :
पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही आटा,दाल स्कीम के तहत दी जाने वाली गेहूं को लेकर जालंधर के दकोहा गांव में जमकर हंगामा हुआ। जहां एक युवती ने डिपो होल्डर राजविंदर कौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महिला ने उसे थप्पड़ मारे हैं। जिसके बाद युवती ने इस मामले को लेकर अपनी परिजनों व पुलिस कल सूचित किया। युवती नीरज शर्मा ने कहा कि वह सुबह गेहूं की पर्ची लेने के लिए डिपो होल्डर राजविंदर कौर के घर आई थी। सुबह जैसे ही उन्होंने अपनी पर्चियां ना दिखाई तो पहले उन्हें गालियां निकालने शुरू की और उसके बाद उनकी बेटी ने उन्हें थप्पड़ मार और गलत व्यवहार किया।
युवती के पति सनी ने कहा कि डिपो होल्डर काफी लोगों के साथ ऐसे ही बदतमीजी के साथ पेश आती है। हर बार उनके गलत व्यवहार के बारे में सुनना पड़ता है। लेकिन इस बार हरहालत में करवाई की जाएगी
पूर्व पार्षद बलबीर सिंह बिट्टू ने कहा कि पहले भी इस डिपो की काफी शिकायतें आ चुकी है। इस बारे में अब एक्शन लिया जाएगा और डिपो को बंद करवाने के लिए फूड सप्लाई विभाग में भी लिखित रूप में शिकायत दी जाएगी।
मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी उन्होंने मौके पर आकर युवती को शिकायत देने के लिए थाने में बुला लिया है। शिकायत के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
डिपो होल्डर राजविंदर कौर ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि युवती नीरज शर्मा ने उनके साथ बदसलूकी की है और गलत व्यवहार किया है और उनकी पर्ची भी उनके डिपो में नहीं है।