जालन्धर 24 जुलाई (ब्यूरो) : नशे में धुत्त नशेड़ियों को कई बार जमीन पर गिरे हुए या लूट चोरी करते तो बहुत बार सुना होगा। लेकिन नशेड़ियों ने इस बार ऐसी शर्मनाक हरकत की है। जिससे हर माँ बाप या फिर हर किसी का खून खोल उठे। यह मामला जालन्धर के बस्तियात क्षेत्र स्थित जनक नगर से सामने आई है। जहां कुछ नशेड़ियों ने गली में अपने कुत्ते को घुमा रही युवती को पकड़ जबरन नशे का इंजेक्शन लगाया। लड़की ने हिम्मत ना हारते हुए अपने आप को उनके चंगुल से बचाकर भाग अपने घर में पहुंच गई। घर पहुंचे ही वह लड़की डरी और सहमी हुई सी थी। जिसके बाद लड़की ने सारी घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। इस घटना के बाद इलाके के लोगो ने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर 2 नशेड़ी युवकों को पकड़ छित्तर परेड कर पुलिस के हवाले कर दिया।
लड़की जब उनके चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिवार व अन्य लोगो को बताया कि 2 युवकों ने उसे जबरन नशे का टीका लगाया था। दोनों युवकों ने अपने मुंह बंधे हुए थे। जब वह अपने कुत्ते को सैर करवा रही थी तभी वहां दो युवक आये तो एक युवक ने उसकी बाजू को पकड़कर मरोड़ दिया जबकि दूसरे युवक ने उसके वह इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद लड़की हिम्मत न हारते हुए उन युवकों के चंगुल से छूटकर वहा से भाग निकली। लोगो ने बताया कि वह दोनों युवक लड़की को अपने साथ ले जाने की फिराक में थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए इलाके के लोगो ने बताया कि यहां अक्सर ही यह सब देखने को मिलता है। रोजाना ही यहां ऑटो में सवार होकर युवक अलग अलग टोलिया बनाकर बैठ जाते और नशे व चिट्टे का सेवन करते है। इस मामले में कई बार पुलिस को भी बता चुके है। लेकिन कभी भी कोई एक्शन नही लिया जाता है।
वहीं इस सारे मामले में जब डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह का कोई मामला उनके ध्यान में नही है। फिर भी इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करवाई जाएगी।