जालन्धर : वीरवार रात दो जगह पर खोलता तेल डालने का मामला

जालन्धर 30 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के दो थानों के क्षेत्रों से से खोलता तेल डालने का मामला सामने आ रहा है। जहां पहले मामला है। थाना 7 के अधीन आते क्यूरो मॉल के नजदीक से सामने आया है। जहां सोनू फ़ास्ट फ़ूड रेहड़ी वाले ने कार सवार तीन युवकों पर गर्म खोलता तेल डाल दिया। जिसके बाद झुलसे युवकों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया है।


जानकारी देते हुए रेहड़ी मालिक सोनू ने बताया कि कार में तीन युवक बैठे हुए थे। पहले उन्होंने एक प्लेट मोमोज मांगे जिसके बाद उन्होंने दोबारा से जब मोमोज मांगे तो उनको कार में मोमोज दे दिए। लेकिन उन्होंने कहा कि यह ठंडे है। जब उसने दोबारा से गर्म करने को कहा तो उन कार सवार तीनों युवकों ने पहले गाली गलौच किया। साथ ही उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सोनू ने उनपर तेल डाल दिया।

वहीं दूसरा मामला थाना रामामंडी के क्षेत्र से सामने आया है। जहां दो दुकानदार आपस मे भीड़ गए।जिसमे एक दुकानदार ने साथ वाली दुकान के दो छोटे बच्चों पर खोलता हुआ तेल डाल दिया। जिसमें दोनों झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं दूसरी और इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि इनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उक्त तीन युवको पर रेहड़ी वाले ने खोलता तेल डाला है। उनमें से 2 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। झुलसे युवको के बयान दर्ज कर जो भी करवाई होगी वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *