जालन्धर 6 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के फोकल पॉइंट में स्थित हिंद पंप फेक्टरी के मालिक व फोकल पॉइंट एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर सिंह सग्गू व उनके परिवार को विदेशी नम्बर से फोन कर जान से मारने की धमकी व 5 करोड़ रुपये की फिरौती की कॉल आ रही है। इतना ही नही उनके बेटे तजिंदर सिंह को भी बार बार फ़ोन आ रहे है। जिसके सम्बन्ध में नरिंदर सग्गू ने थाना 8 में मामला भी दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए गए ब्यान में नरिंदर सग्गू ने बताया कि 25 मई की सुबह उनको विदेशी नम्बर से एक फ़ोन आया। देर रात होने के कारण फ़ोन नही उठा पाया। जिसके बाद उनको बार नार उसी नम्बर से फ़ोन आने लगे। जब उन्होंने फ़ोन उठाया तो उनको पहले कॉल करने वाले व्यक्ति ने पैसों की मांग की। जिसमे उसने कहा कि 5 करोड़ रुपये दे दो। वरना तुम्हे गोली मार देंगे। जब इस फ़ोन को बंद कर दिया तो तो उक्त व्यक्ति ने बेटे तजिंदर सिंह के फोन पर दोबारा फ़ोन कर धमकी व फिरौती मांगने लगा। जिस ओर उसने कहा कि अगर पैसे न दिए तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।
Whatsapp पर आई विदेशी नं से कॉल
नरिंदर सग्गू को 25 मई की रात को एक विदेशी नं से फोन आया तो देर रात होने के कारण फोन नही उठा पाया। जिसके बाद अगले दिन सुबह फिर फोन आने लगा जब फोन उठाया तो उसने पहले मेरा नाम लिया फिर कहा कि मुझे 5 करोड़ रुपये दो। नही तो मैं तुम्हे गोली मार दूंगा। उसके बाद मैंने फोन काट दिया। फिर दोबारा से उसका फ़ोन आया तो उसने कहा कि 2 दिन में पैसों का इंतजाम कर लो नही तो मैं तुम्हारे बेटे को भी मार दूंगा। उसके बाद जब मैंने दोबारा फोन अटेंड नही किया। तो उसने मेरे बेटे के नं पर फ़ोन कर उसे भी फिरौती की मांग की तो बाद में उसे भी वही कहा कि अगर पैसे ना दिए तो तुम्हारे पूरे परिवार को मार दूंगा।
Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ