जालंधर 25 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां समझौता करवाने के प्रधान व अन्य व्यक्तियों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगा दी। अंदरूनी बाजारों में स्थित सर्राफा बाजार में आज उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जब ज्वेलरी शॉप पर एक मामले को लेकर वहां पर राजीनामा करवाया जा रहा था। कि तभी एक पक्ष के सदस्यों की ओर से वहां पर मौजूद बाजार के जज प्रधान बुरी तरह से उषा की चपेट में आ गए। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी आरती चपेट में आए। इसके बाद सभी को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर मौजूद व घायल जतिंदर ने बताया कि आज किसी मामले को लेकर दुकान पर बैठे राजीनामा करवाया जा रहा था कि तभी नीटा व मिंटू ने वहां पर पड़े ज्वलनशील पदार्थ को उठाया और उन पर डाल दिया। और तभी लाइटर से आग लगा दी। जिसके बाद आग से झुलसे दुकानदारों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आग लगाने वाले दोनों युवकों को वहां पर मौजूद ने पकड़ लिया। इस सारी घटना की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।