जालन्धर 4 फरवरी (ब्यूरो) : श्री गुरु रविदास महाराज जी के 646 में प्रकाश उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जिसके चलते गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी छोटा सईपुर से भी प्रभात फेरी निकाली गई।
जहां मुख्य रूप से पहुंचे वार्ड नंबर 63 से आम आदमी पार्टी के युवा नेता मनदीप खेड़ा को सिरोपा पहना सम्मानित किया गया। इस प्रभात फेरी में डिंपी, जॉनी,साबी,काला,मनजीत बिट्टू, लक्की, राजू, राकेश, गोपी, पाली, अमित कुमार, राजकुमार, बलवीर कुमार, निक्का, जस्सा,मुकेश खेडा,योगराज व अन्य प्रभातफेरी में शामिल हो आशीर्वाद लिया।