जालन्धर 1 फरवरी (ब्यूरो) : जालन्धर के गोपाल नगर स्थित जंज घर मे मानव सेवा सोसाइटी की और से कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नं 63 से आम आदमी पार्टी के युवा नेता मनदीप खेडा मनी पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। साथ ही स्कूल के बच्चो को कापियां किताबे भी दी गई।
यह संस्था पिछले लंबे समय से जरूरतमंद बच्चो को पिछले लंबे से स्कूल की फीसों के साथ साथ स्कूल की सामग्री भी देते है।
वहीं मनदीप खेडा मनी ने बताया कि यह संस्था पिछले लंबे समय से समाज सेवा के कार्य करते आ रहे है। ऐसा कार्य बहुत ही अच्छा है। आगे भी यह ऐसा ही कार्य करते रहेंगे। मेरी और पार्टी की और से जो भी इनको जरूरत होगी। वह हम पूरी कर देंगे।