कपूरथला 10 जनवरी (ब्यूरो) : सोमवार को टांडा कपूरथला रोड पर ओमकार कम्पनी की एक प्राइवेट बस का एक हादसा हो गया। जिसमें 50 के करीब सवारियां बाल बाल बची।
जानकारी देते हुए बस के ड्राइवर गुलशन ने बताया कि वह करीब 2 बजे सवारियों से भरी बस को लेकर बेगोवाल से आ रहा था। कि रास्ते मे बेगोवाल की साइड से एक बोलेरो गाड़ी आई और उसने आगे आकर एक दम से ब्रेक लगा दी। और गाड़ी को फिर पीछे की और वापिस बेगोवाल साइड घुमा लिया। बस को कंट्रोल करते करते साइड पर लगे पेड़ो से टकरा कर बस खड्डे में जा घुसी। बस की रफ्तार कम थी जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में सवार सभी सवारियां भी बिल्कुल सुरक्षित है।
वहीं दूसरी ओर बस मे सवार वालों ने बताया कि बस ड्राइवर की इसमें कोई गलती नहीं है। सारी गलती आगे वाले कार चालक की थी जिसने एकदम से अपनी कार की ब्रेक लगा दी। जिसके बाद बस ड्राइवर ने सवारियों की जान बचाते हुए बस को साइड किया और वह पेड़ से टकरा गई। इसमें किसी की सवारी को कोई भी चोट नहीं आई।