जालन्धर 4 दिसम्बर (बृजेश शर्मा) : सर्दियां शुरू होते ही जंगलों में धुंध ज्यादा होने के चलते से सांभर को दिखना कम हो जाता है। जिसके चलते यह होशियारपुर के जंगलों से शहरों की और भागते है।ऐसे ही आज सुबह करीब 7 बजे एक साम्भर को अटारी बाजार में देखा गया।
जिसके बाद यह भाग कर कादे शाह चौक की और भाग गया। जहां जब इलाका निवासियों ने इसे देखा तो इसकी सूचना पार्षद शैरी चड्ढा को दी। पार्षद ने तुरंत इसकी सूचना जंगलात विभाग को दी। जिसके बाद जंगलात विभाग ने मौके पर पहुंच तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे इलाका निवासियों की मदद से काबू किया। इस दौरान कुछ इलाके के लोगो को चोटें भी आई है।
इलाके के पार्षद शैरी चड्डा ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे यह सांभर इलाके में घुस आया था। जिसके बाद लोगों ने जब मुझे इस बात की सूचना दी तो तुरंत जंगलात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाका निवासियों की मदद के साथ सांभर को काबू कर लिया गया।