गाजियाबाद से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पत्नी सविता ने अपने प्रेमी अरुण संग मिलकर अपने ही पति को मार कर अपने ही घर में 6 फीट गहरा गड्ढा करके लाश को में दफना दिया। यह मामला करीब 4 साल पहले का है।
आज किसी बात को लेकर मामले का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने मौके पर जाकर 6 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया, तो उसमें से लाश को बरामद किया। लाश की इतनी बुरी हालात थी कि कि उसको अब एक आदमी ही आराम से एक हाथ से उठा कर बाहर निकाल रहा था।