जालन्धर 5 नवम्बर (ब्यूरो) : शुक्रवार को अमृतसर में हिंदू नेता व शिवसेना टकसाली के अध्यक्ष सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
👇👇वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें👇👇
जिसके बाद आज शनिवार को शिवसेना की ओर से पंजाब बंद की कॉल दी गई थी जिसके चलते आज शिवसेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च बीएमसी चौक से लेकर नामदेव चौक तक निकाला गया।
नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कल जो अमृतसर में घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय है। पंजाब मैं जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से रोजाना ही पंजाब में बड़ी वारदातें हो रही हैं। कहीं ऐसा ना हो कि आने वाले टाइम हमारा भी आ जाए। इसलिए सरकार को चाहिए कि पंजाब को संभाल लिया जाए ताकि आने वाले समय में कोई ऐसी वारदात ना हो।