जालंधर 8 सितंबर (बृजेश शर्मा) : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। ट्रस्ट द्वारा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत का उद्देश्य लेकर यह साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत हर दिन हेल्पिंग स्टाफ को लिखना, पढ़ना सिखाया जाएगा। हिसाब करना,पत्र लिखना, बैंक के फॉर्म भरना सिखाया जाएगा। स्कूल का स्टाफ पहले से ही इस मिशन पर कार्यरत है। लिटरेरी क्लब के विद्यार्थियों से ‘गिफ्ट बुक्स टू यूअर सुपोर्टिंग स्टाफ’ एक्टिविटी करवाई गई, जिसके तहत उन्होंने हेल्पिंग स्टाफ को पुस्तकें भी वितरित कीं और उन्हें कहा कि वे इन पुस्तकों को पढ़ने का प्रयास अवश्य करें।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने इन लोगों की मदद के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल मैनेजमेंट इस प्रकार के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहता है। उनका यह प्रयास अवश्य ही इन लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद करेगा।