जालंधर में रेलवे फाटक पर फिर टला बड़ा हादसा, शॉर्टकट के चक्कर में ओवरलोड ट्रक हुआ बेकाबू,पढ़े

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर में रेलवे फाटक पर फिर टला बड़ा हादसा, शॉर्टकट के चक्कर में ओवरलोड ट्रक हुआ बेकाबू,पढ़े

जालंधर 22 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर महानगर के टांडा रोड रेलवे फाटक पर बुधवार सुबह एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब एक ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर फाटक के पास तिरछा खड़ा हो गया। यह घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुई, उस समय जब शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगी हुई है। गनीमत रही कि ट्रक किसी अन्य वाहन पर नहीं पलटा और न ही रेलवे ट्रैक तक पहुंचा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

 

घटना के दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही को देखते हुए फाटक बंद किया जा रहा था। इसी बीच अचानक ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार में वहां पहुंच गया और चालक नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सड़क पर तिरछा होकर रुक गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और संबंधित विभाग पहुंचे और बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को फाटक के पास से हटाया गया।

 

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि फाटक बंद होने की प्रक्रिया चल रही थी और उसी दौरान ट्रक वहां फंस गया। यदि कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो ट्रक रेलवे ट्रैक पर पहुंच सकता था, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

 

घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में भारी रोष देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि नकोदर रोड और कपूरथला रोड की ओर जाने वाले ट्रक चालक समय बचाने के लिए टांडा फाटक को शॉर्ट कट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। सुबह के समय जब बाजारों में लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है, तब भारी और ओवरलोड ट्रकों का गुजरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

व्यापारियों ने यह भी बताया कि हाल ही में इसी रेलवे ट्रैक पर ईंटों से भरी एक ट्रॉली फंस गई थी, जिसके कारण ट्रेनों का आवागमन कुछ समय के लिए ठप हो गया था। उस दौरान ट्रॉली का जैक टूटने से यह स्थिति बनी थी। हालांकि तब भी किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन खतरा बेहद गंभीर था।

स्थानीय लोगों ने यह भी याद दिलाया कि करीब 8 से 10 साल पहले इसी फाटक पर ओवरलोड ट्रक की ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो चुका है। उस समय बंद फाटक पर खड़े कई वाहनों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी और फाटक टूटकर वाहन रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे। उसी दौरान जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई थी।

व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है। उनका कहना है कि भारी वाहनों की शहर के मुख्य बाजारों में एंट्री पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए और टांडा फाटक की ओर आने वाले ट्रकों पर निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए। लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *