कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट के बाद करवाया खाली, सर्च अभियान जारी,पढ़े

CRIME Featured PUNJAB ZEE PUNJAB TV

कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट के बाद करवाया खाली, सर्च अभियान जारी,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 14 जनवरी (ब्यूरो) : लुधियाना कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। जिला कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया। ईमेल मिलते ही बार एसोसिएशन के प्रधान ने सभी वकीलों को संदेश भेजकर चेंबर में न आने की अपील की।

 

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस भी सतर्क हो गई और जिला कचहरी परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस की टीमें हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ले रही हैं और पूरे परिसर की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी रहने की पुष्टि की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब के सभी जिलों की कचहरियों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसके चलते लुधियाना कचहरी में पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल भी की गई थी। अब विशेष रूप से लुधियाना जिला कचहरी को निशाना बनाकर धमकी दिए जाने के बाद पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जिस ईमेल आईडी से यह धमकी भेजी गई है, उसे भी खंगाला जा रहा है और आईटी विभाग के अधिकारी लगातार ईमेल आईडी को ट्रेस करने में जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कचहरी में बम ब्लास्ट की घटना हो चुकी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसी वजह से इस बार मिली धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *