ईंजी चंदन रखेजा को मानवाधिकार परिषद भारत में मिली अहम जिम्मेदारी

Featured JALANDHAR NATIONAL ZEE PUNJAB TV

ईंजी चंदन रखेजा को मानवाधिकार परिषद भारत में मिली अहम जिम्मेदारी

जालंधर 4 जनवरी (ब्यूरो) : मानवाधिकार परिषद भारत के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रामा मंडी स्थित स्थानीय कार्यालय में परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई नई नियुक्तियां की गईं।
बैठक में जालंधर सेंट्रल से ईंजी चंदन रखेजा को परिषद की मेन बॉडी में जिला महामंत्री घोषित किया गया। वहीं प्रबल उप्पल को मानवाधिकार परिषद में जिला सदस्य नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत ने कहा कि मानवाधिकार परिषद भारत पूरे देश में प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा और समानता सुनिश्चित करने, उन्हें दुर्व्यवहार और भेदभाव से बचाने, सरकारों को जवाबदेह बनाने, तथा सभी नागरिकों को जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार दिलाने के लिए पूर्ण रूप से वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि ईंजी चंदन रखेजा जैसे तेजतर्रार युवाओं को संगठन से जोड़ने से परिषद को मजबूती मिलेगी, साथ ही आम जनता को भी लाभ पहुंचेगा और जनहित में किए जा रहे कार्यों में और अधिक तेजी आएगी।

इस मौके पर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत, डायरेक्टर अश्वनी कुमार, राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ आरती कपूर, पंजाब महिला सेल अध्यक्ष लखविंदर कौर, जालंधर अध्यक्ष दीपक भल्ला, नवनियुक्त जिला महामंत्री ईंजी चंदन रखेजा, एंटी क्राइम सेल अध्यक्ष अमनदीप सिंह, जालंधर महिला सेल अध्यक्ष प्रिया कुमारी, महिला सेल उपाध्यक्ष अनीता कपूर, एंटी करप्शन सेल सदस्य मुनीश, सजन कुमार को जिला सदस्य, दिनेश शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया।

साथ ही अनिता को बेहतरीन कार्य के लिए पदोन्नत कर महिला सेल पंजाब की उपाध्यक्ष, हतिंदर तलवार जी को पंजाब उपाध्यक्ष, तरुणा जी को महिला सेल जालंधर उपाध्यक्ष, तथा पंकज गोस्वामी को एंटी क्राइम सेल जालंधर का अध्यक्ष घोषित किया गया।
इस बैठक में अमरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *