सुबह-सुबह फैक्ट्री में लगी आग, एक के बाद एक धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी

CRIME NATIONAL Uncategorized ZEE PUNJAB TV

सुबह-सुबह फैक्ट्री में लगी आग, एक के बाद एक धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी

न्यूज़ नेटवर्क 24 दिसंबर (ब्यूरो) : महाराष्ट्र के भिवंडी शहर के पास खोनी गांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में तड़के एक लूम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग के दौरान फैक्ट्री में रखा सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया और आग बुझाने में जुटा एक अग्निशमन कर्मी घायल हो गया। इस हादसे में कई लूम फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं, हालांकि किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ नगर स्थित लूम फैक्ट्री में अचानक आग भड़की, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेज थी कि पूरी लूम फैक्ट्री जलकर नष्ट हो गई और आसपास मौजूद तीन अन्य लूम फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ गईं। फैक्ट्री में रखी मशीनरी, लूम और कपड़ों का बड़ा स्टॉक पूरी तरह जल गया। प्रारंभिक आकलन में आग से भारी आर्थिक नुकसान की बात सामने आ रही है।

आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री परिसर में रखा एक बड़ा सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। इस धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और फायर ब्रिगेड के जवान कांतिलाल गूजर घायल हो गए। उन्हें तुरंत भिवंडी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण कुछ समय के लिए राहत कार्य भी प्रभावित हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 5.30 बजे अचानक लपटें उठती दिखाई दीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग और धमाकों के कारण इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। करीब सवा पांच बजे पहला ब्लास्ट हुआ, जबकि छह बजे के आसपास दो और तेज धमाके सुनाई दिए।

फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही इलाके की फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों और अग्निशमन इंतजामों की समीक्षा किए जाने की भी बात कही जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *