जालंधर के इस मशहूर बड़े स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप,पढ़े
जालंधर 15 दिसंबर (सुखविंदर बग्गा) : इस हफ्ते के पहले ही दिन जालंधर के मशहूर नामी स्कूल को संस्कृति KMV स्कूल को आज एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉलेज और स्कूल परिसर को खाली करवा लिया गया है।
थाना 8 के प्रभारी साहिल चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा कॉलेज परिसर और स्कूलों की तलाशी ली जा रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। स्थिति पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाए हुए है।
बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को फोन कर इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर ले जाने को कहा।
इससे पेरेंट्स बच्चों को लाने के लिए स्कूल की तरफ जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
KMV, सेंट जोसेफ और आईवी वर्ल्ड स्कूल को धमकी मिली है। थ्रेट कॉल केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को आया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल को थ्रेट कॉल मिलने के बाद कॉलेज को खाली करवा दिया गया। इस घटना को कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद घटना की सूचना प्रिंसिपल ने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।


