मनाली घुमाने के बहाने भतीजी फूफा ने किया दुष्कर्म, कुवैत से लौटा था फूफा,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 10 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर के थाना फिल्लौर में 35 वर्षीय युवक के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अमन सैनी के अनुसार आरोपी होशियारपुर जिले के एक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया गया है।
पीड़िता, जो आरोपी की 23 वर्षीय भतीजी है, ने बताया कि 19 नवंबर को फूफा उसे अपनी कार में मनाली घुमाने के बहाने ले गया था। वहीं उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। धमकी से डरकर वह चुप रही, लेकिन लगातार परेशान किए जाने पर उसने परिजनों को पूरी बात बता दी। जांच में सामने आया कि आरोपी कुछ समय पहले ही कुवैत से वापस आया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार रेड कर रही है।


