फगवाड़ा जालंधर हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद कारों में लगी आग, LPU छात्र की दर्दनाक मौत,देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

फगवाड़ा जालंधर हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद कारों में लगी आग, LPU छात्र की दर्दनाक मौत,देखें वीडियो

जालंधर 24 नवंबर (ब्यूरो) : फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कुल छह लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें पांच लोग कारों में सवार थे।

 

सदर फगवाड़ा थाने के एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान केरल निवासी अस्मिर रऊफ के रूप में हुई है। वह मोटरसाइकिल चला रहा था। हाईवे पर दो कारों की आपसी टक्कर के बाद लगी आग उसकी बाइक तक पहुंच गई, जिससे वह मौके पर ही झुलसकर मौत का शिकार हो गया।

उसका साथी छात्र विनायक के. सुरेश जो खुद केरल का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल है। उसके पैर में फ्रैक्चर आया है और उसे सरकारी अस्पताल में उपचार मिल रहा है। पुलिस ने अस्मिर रऊफ के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलजीत राम ने बताया कि वे रोजाना की तरह हाईवे से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। उन्होंने तुरंत टीम के साथ तीनों घायलों को एंबुलेंस में डालकर जालंधर अस्पताल पहुंचाया।

कार के पलटने के बाद हाईवे पर ट्रैफिक धीमा हो गया था। जब पुलिस और सुरक्षा कर्मी गाड़ी को हटाने का प्रयास कर रहे थे, तभी करीब 300–400 मीटर पीछे दो अन्य कारों में तेज टक्कर हो गई और देखते ही देखते उनमें आग लग गई। हादसे के उसी क्रम में पास से गुजर रही मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई, जिससे LPU छात्र की मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और कार चालकों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *