Thar Stunt Mewat, Haryana Road Accidents, Youth Falling From Car, Dangerous Vehicle Stunts, Traffic Violation Haryana, Social Media Viral Video, Teen Safety Alerts, Modified Car Stunts, Police Action on Stunts, Road Safety Awareness
न्यूज़ नेटवर्क 21 नवंबर (ब्यूरो) : हरियाणा के मेवात में थार गाड़ी की छत पर खतरनाक स्टंट करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। डीजीपी के सख्त निर्देशों के बावजूद एक और मामला सामने आया है, जिसमें चलती थार की छत पर खड़े तीन युवक अचानक ब्रेक लगते ही सड़क पर गिर पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक थार की छत पर खड़े होकर हुड़दंग कर रहे थे। तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। सौभाग्य से सामने आ रहा कैंटर चालक सतर्क था और उसने समय रहते गाड़ी रोक ली, वरना तीनों किसी गंभीर हादसे का शिकार हो सकते थे। गिरे हुए युवक थार के टायरों के नीचे भी आ सकते थे, जिससे जानलेवा स्थिति बन सकती थी।
वीडियो मेवात की होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह किस इलाके का है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हाल ही में रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव खोड़ बसई में भी थार की छत पर स्टंट करते युवकों द्वारा एक झोपड़ी में आग लगाने का मामला सामने आया था। मेवात में शादी-ब्याह के दौरान थार की छत पर चढ़कर रील बनाना और स्टंट करना आम होता जा रहा है। कई युवकों के छत से गिरने के वीडियो भी लगातार वायरल होते रहे हैं।
हालांकि डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्रवाई बेहद कम दिख रही है। फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने कहा कि अब ऐसे स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। ट्रैफिक थाना और अन्य थानों को मॉडिफाइड व स्टंट करने वाले वाहनों को चिन्हित कर चालान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
डीएसपी ने साफ कहा कि सड़क हादसों में सबसे अधिक युवा ही शिकार बन रहे हैं। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। नाबालिगों द्वारा तेज़ रफ्तार बाइक चलाने पर अभिभावकों पर भी कार्रवाई होगी।
अधिकारी ने युवाओं को चेतावनी दी कि रील व वायरल वीडियो के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार को तबाह कर सकती है।
कुछ दिन पहले ही मेवात में महिला डांसर की पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और डीजीपी ने मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है।


