जालंधर के इस इलाके में अज्ञात हमलावरों ने घर में की जमकर तोड़फोड़
जालंधर 20 नवंबर (ब्यूरो) : जालंधर के सोढल इलाके में एक बार फिर से अपराधी गतिविधियों का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार 4-5 युवकों ने गली में उत्पात मचाते हुए एक घर पर हमला किया। घर के गेट पर तलवारों से हमला करने के बाद उन्होंने ईंटें फेंकी और घर के अंदर खड़ी बाइक को भी तोड़ दिया।
घटना के दौरान घर में बुजुर्ग मौजूद थे, जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए छत पर शरण ली। हमलावरों ने गालियां देते हुए बुजुर्गों को धमकियां भी दी। पीड़ित परिवार के अनुसार यह घर राजीव नामक व्यक्ति का है, जो डीसी ऑफिस में नौकरी करता है।
घटना की पूरी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवकों ने गालियां निकालते हुए घर में जमकर तोड़फोड़ की।


