वृंदावन में दर्दनाक हादसा : प्रेम मंदिर के सामने एक्सयूवी ने मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, एक महिला की मौत
न्यूज़ नेटवर्क 20 नवंबर (ब्यूरो) : वृंदावन के प्रेम मंदिर के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां होडल (हरियाणा) से दर्शन करने आई मां, बेटी और उनकी रिश्तेदार महिला को तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने रौंद दिया। हादसे में 38 वर्षीय कृष्णा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी 12 वर्षीय बेटी प्राची और 22 वर्षीय मंजू की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे कृष्णा पत्नी भगत सिंह अपनी बेटी प्राची और रिश्तेदार मंजू के साथ प्रेम मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं। जैसे ही वे आगे बढ़ीं, अचानक तेज गति से आई काली रंग की एक्सयूवी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
घटना के बाद कार में सवार तीन लोगों में से चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने एक्सयूवी कार और उसमें मौजूद आगरा अकबरपुर निवासी राजकुमार को पकड़ लिया। घायलों को तत्काल केडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई। दूसरी बेटी की हालत नाजुक बनी होने पर पिता उसे दूसरे अस्पताल ले गए।
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


