Asia Cup की चुभन अभी तक बाकी ! हैंडशेक विवाद पर रमीज राजा और आमिर सोहेल का बयान,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 16 अक्टूबर (ब्यूरो) : हाल ही में शुरू हुए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच 93 रनों से अपने नाम किया है। लेकिन जीत के बाद भी चर्चा का विषय मैच नहीं, बल्कि asia cup “हैंडशेक विवाद” है।
मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया, तो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रमीज राजा और आमिर सोहेल को अचानक एशिया कप 2025 की याद आ गई। जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था।
आमिर सोहेल ने कहा अच्छा लगा कि दोनों टीमों ने हाथ मिलाया। आजकल यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। वहीँ दूसरी और
इस पर रमीज राजा ने तंज कसते हुए कहा कि“यह सब अब हाथ से निकल रहा है। क्रिकेट खेल नहीं एक परंपरा है। जिसमें सज्जनता और ईमानदारी झलकती है। साउथ अफ्रीका ने आज वही दिखाया।”
भारत की तीनों जीत से अब भी तिलमिला रहा पाकिस्तान
Asia Cup में भारत ने पाकिस्तान को तीनों बार हराया ग्रुप मैच, सुपर-4 और फाइनल, तीनों में एकतरफा जीत दर्ज की।
इन हारों ने पाकिस्तान को न सिर्फ मैदान पर बल्कि मानसिक रूप से भी तोड़ दिया। अब जब एशिया कप खत्म हुए 17 दिन बीत चुके हैं, तब भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स उस “हैंडशेक” वाले विवाद को भुला नहीं पा रहे। ऐसा लगता है कि भारत ने सिर्फ रन से नहीं, बल्कि मनोबल से भी पाकिस्तान को मात दे दी है।


