भाजपा सेंट्रल मंडल नं. 5 ने माता रानी के चरणों में लगाई हाज़िरी

Featured JALANDHAR POLITICS Religious ZEE PUNJAB TV

भाजपा सेंट्रल मंडल नं. 5 ने माता रानी के चरणों में लगाई हाज़िरी

जालंधर 2 अक्टूबर (ब्यूरो) : बीते दिन जालंधर सेंट्रल हलके में स्थित बाबा बुद्धा जी एन्क्लेव में प्रतिवर्ष की भांति नवरात्रि में अष्टमी के उपलक्ष्य पर माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भवन सजाकर माता की भेंट एवं गुणगान से पूरा दकोहा क्षेत्र “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।


इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया तथा भाजपा पंजाब प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर विशेष रूप से पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंडल नं. 5 के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता इंजी. चंदन रखेजा भी अपनी टीम सहित माता रानी के चरणों में हाज़िरी लगाने पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनका एवं साथियों का माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर समिति के सदस्य मारवाहा, संजय गुप्ता, समीर शर्मा एवं मंडल 5 के उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने पूरी कमेटी के साथ सभी को सन्मानित किया।

कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा के साथ इस अवसर पर मंडल महासचिव स.गुरमीत सिंह, मंडल सचिव जे.पी. पांडेय, वार्ड नं. 11 से भाजपा नेता जरनैल डिप्ला, मंडल उपाध्यक्ष स.राजविंदर घुम्मन, हेमराज शर्मा जी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *