मानवता सबसे बड़ा धर्म है” – डॉ. सूफ़ी राज जैन, बाढ़ प्रभावित परिवारों को पहुंचाई राशन सामग्री
न्यूज नेटवर्क (ब्यूरो) : गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर (SDKM) टीम ने अल हैदरी चैरिटेबल ट्रस्ट (पुणे) के सहयोग से ज़रूरतमंदों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुँचाई। इस सामग्री में रसोई का सामान, बेडरूम का सामान और बाथरूम उपयोगी वस्तुएँ शामिल थीं।

इस अवसर पर सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सूफ़ी राज जैन ने कहा “मानवता सबसे बड़ा धर्म है। जब समाज एकजुट होकर सेवा करता है, तब हर संकट छोटा हो जाता है। बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता करना हम सबका फ़र्ज़ है। हम चाहते हैं कि और लोग भी इस इंसानियत की मुहिम से जुड़ें, ताकि मिलकर हम पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचा सकें और दुनिया तक मोहब्बत, भाईचारे व सेवा का संदेश पहुँचा सकें।”

इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे – आता अब्बास, रोहित नाहल, रघबीर सिंह जसवाल, मनजीत सिंह, चंदन जैन, विपिन शर्मा , और अर्जुन।
यह राहत सेवा केवल ज़रूरतमंद परिवारों के लिए सहारा ही नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने और इंसानियत की मिसाल पेश करने का भी प्रतीक है।


