शोएब अख्तर की फिसली जुबान, अभिषेक बच्चन का छा गया ह्यूमर
न्यूज़ नेटवर्क 27 सितंबर (ब्यूरो) : बीते दिनी पहले Pakistan के पूर्व क्रिकटर Fast Bowler शोएब अख्तर ने अपनी टीम को Asia Cup के Final मैच को लेकर कहा था,कि इस फ़ाइनल मैच में अगर अभिषेक शर्मा को हेंडल कर लिया जाये तो आगे कि गेम हमारे हाथ है। लेकिन शोएब अख्तर पाकिस्तान के एक LIVE शो में अभिषेक शर्मा कि जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले बैठे, बस फिर क्या था इस बात को लेकर ट्रोल हो गया। जिस पर Bollywood Actor अभिषेक बच्चन अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर और सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उनका मजाक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर भारी पड़ गया है।
एशिया कप फाइनल से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक लाइव शो में बात कर रहे थे। चर्चा के दौरान उन्होंने गलती से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। अख्तर ने कहा कि “अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है, तो फिर भारत का मिडिल ऑर्डर संभाल नहीं पाएगा।”
जैसे ही उन्होंने यह कहा, पैनल ने तुरंत उन्हें सुधार दिया अभिषेक शर्मा बच्चन नहीं। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह क्लिप आग कि तरह वायरल हो चुकी थी।

अभिषेक बच्चन ने दिया मजेदार जवाब
अभिषेक बच्चन ने खुद यह वीडियो शेयर कर कसा तंज कस्ते हुए उन्होंने लिखा “सर मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा कर भी पाएंगे और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं। उनका यह मजाकिया जवाब फैंस को बेहद पसंद आया और देखते ही देखते यह पोस्ट ट्रेंड करने लगा।
फैंस की हंसी मजाक वाली प्रतिक्रियाएँ
यूजर ने लिखा “अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर को बिना पिच पर उतरे ही क्लीन बोल्ड कर दिया।”
दूसरे ने तंज कसा “दो बार भारत से हार चुके हो… अब नाम और जुबान भी गड़बड़ाने लगी है।”


