जालंधर के इस इलाके में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में हुआ धमाका,10 फीट दूर तक गिरे दरवाजे, देखें वीडियो
जालंधर 22 सितंबर (ब्यूरो) : रविवार की देर रात ढन्न मोहल्ला में स्थित दशमेश प्रिंटिंग प्रेस में लगी प्रिंटिंग मशीन का कंप्रेशर फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर मालिक जितेंद्र पाल सिंह उर्फ सनी गंभीर रूप से झुलस गया, उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। यहां उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।
ढन्न मोहल्ला निवासी सहज ने बताया कि देर रात करीब 9:30 बजे अपने घर में मौजूद थे कि इसी दौरान उनके पड़ोस में स्थित दशमेश प्रिंटिंग प्रेस के अंदर जोरदार धमाका हुआ। जब तक वह अपने घर से बाहर निकले तो देखा की प्रिंटिंग प्रेस का मालिक जितेंद्र पाल सिंह उर्फ सनी आग की लपटों में बुरी तरह से घिरा हुआ चीख रहा था और उनकी प्रेस में आग लगी हुई थी।
ऐसे में उसने अपने अन्य मोहल्ला निवासियों के साथ मिलकर प्रेस मालिक जितेंद्र पाल सिंह पर पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद आने मोहल्ला निवासियों ने पानी की बाल्टिया लेकर आग पर काबू पाना शुरू किया। मगर आग काफी भयंकर रूप धारण कर चुकी थी, ऐसे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
तो मौके पर दनदनाती हुई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। वही मोहल्ला निवासियों ने बुरी तरह से झुलसे जितेंद्र पाल सिंह उर्फ सनी को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। वहीं डॉक्टरों की माने तो जितेंद्र पाल सिंह 59% अधिक तक झूलस चुका है।


