पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के घर बेटे रिची केपी की मौत का अफसोस करने पहुंचे राधा स्वामी डेरा ब्यास मुखी, देखें वीडियो
जालंधर 15 सितंबर (ब्यूरो) : शनिवार की रात को जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में एक भीषण हादसा हुआ था। जिसमें पूर्व सांसद महेंद्र सिंह केपी के बेटे रिची केपी की उस हादसे में मौत हो गई थी।
महेंद्र सिंह केपी के बेटे की मौत की खबर सुनते ही राजनीतिक पार्टियों से लेकर शहर के सभी नागरिकों में शोक की लहर दौड़ उठी थी। जिसके बाद सभी पार्टियों के नेता उनके घर अफसोस करने के लिए पहुंच रहे है। जिसके बाद आज सोमवार को राधा स्वामी डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों मोहिंदर सिंह केपी के निवास स्थान पर उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में पहुंच कर अफसोस जताया।


