ACE CITY Building की 13 वीं मंजिल से गिरे मां-बेटा, मची अफरतफरी, पढ़े

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

ACE CITY Building की 13 वीं मंजिल से गिरे मां-बेटा, मची अफरतफरी, पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 13 सितंबर (ब्यूरो) ; शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ACE CITY Building में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल से माँ बेटा गिर गए। जिनकी निचे गिरते ही दोनों माँ बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान साक्षी चावला (37 वर्ष) और उनके 11 वर्षीय बेटे दक्ष चावला के रूप में हुई है। दोनों बालकनी से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चा मानसिक रूप से ठीक नहीं था और इसी कारण परिवार लंबे समय से तनाव में चल रहा था। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *