डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना ने किया अपने वार्ड की न्यू अरोड़ा कालोनी का दौरा,लगवाई स्ट्रीट लाइटें

Featured JALANDHAR POLITICS ZEE PUNJAB TV

डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना ने किया अपने वार्ड की न्यू अरोड़ा कालोनी का दौरा,लगवाई स्ट्रीट लाइटें

जालंधर 12 सितंबर (ब्यूरो) : वीरवार को मीठापुर रोड पर स्थित अपने वार्ड 38 में आते न्यू कॉलोनी का जालंधर के डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना ने दौरा कर कालोनी निवासियों के साथ बैठक की। जिसमें न्यू अरोड़ा कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी (रजि:) के प्रधान रोहित पाठक की अध्यक्षता में यह बैठक की गई। इस दौरान कॉलोनी के सदस्यों द्वारा डिप्टी मेयर को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।

इस दौरान प्रधान रोहित पाठक ने कहा कि इलाके में स्ट्रीट लाइट है बहुत कम है। और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर सड़कों का निर्माण भी होना चाहिए और साथ ही जो आसपास के खाली प्लाट है। उसमें उगी हुई घास से कई बार कीड़े बाहर आते है। ज्यादा उस समय ऐसा होता है। जब बारिशों के दिन होते है।
कॉलोनी की समस्याओं को सुनने के बाद वार्ड नंबर 38 के पार्षद और जालंधर के डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना ने तुरंत वहां पर 6 स्ट्रीट लाइट लगवाते हुए 10 और स्ट्रीट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। और उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही एक से दो दिनों में जो खाली प्लाटों में घास उगी हुई है। उसे भी हटवा दिया जाएगा।


न्यू अरोड़ा कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी (रजि:) के प्रधान रोहित पाठक ने डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना का धन्यवाद किया। इस मौके पर वाइस प्रधान ओंकार सिंह,सेक्रेट्री वरिंदर मोहन शर्मा,जनरल सेक्रेट्री अमनदीप सिंह,केशियर तरसेम लाल,प्रेस सेकेट्री सुमित बत्रा,एडवाइजर सुरजीत कुमार,राजेश भगत,दीपक बिरला,सोनू सचदेवा,उमेश कपूर व लीगल एडवाइजर गगन कक्कड़,गुरदीप, नाहर साब, लव मीठापुर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *