जालंधर के इस इलाके में भी आ गई बाढ़, लोगों ने लगाई मदद की गुहार, देखें वीडियो

Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर में भी आ गई बाढ़, लोगों ने लगाई मदद की गुहार, देखें वीडियो

जालंधर 3 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब में इस समय हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। पंजाब के 23 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, और अब जालंधर भी इस आपदा से पीछे नहीं रहा।

जालंधर के लोहियां खास क्षेत्र का मुंडी कालू गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुका है। यहां हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर कहीं और जाने में असमर्थ हैं।

गांव के कई घरों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे पानी में फंसे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे इनके साथ ही उनके पशु भी पानी से घिरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि न तो राहत सामग्री पहुंची है और न ही प्रशासन की तरफ से अब तक कोई सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन जब भी आता है बाहर बाहर से होकर निकल जाता है।

बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण बलविंदर सिंह, कल्याण सिंह और सतनाम सिंह ने बताया कि उनका गांव बेहद खराब स्थिति में है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि गांव की ओर तुरंत ध्यान दिया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का बांध टूटा हुआ है, जिसकी वजह से पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है। यदि बांध को जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो नुकसान और भी बढ़ सकता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग करते हुए कहा कि उनके जान-माल और पशुओं को बचाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

फिलहाल लोग बेहद कठिन परिस्थितियों में जीने को मजबूर हैं और सरकारी सहायता का इंतजार कर रहे हैं।

यह बाढ़ सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर कर रही है। ग्रामीणों की उम्मीदें सरकार और प्रशासन की ओर टिकी हुई हैं कि जल्द ही राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएं, ताकि गांव के लोग और उनके पशु सुरक्षित रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *