जालंधर में बारिश से बुरा हाल,खाली प्लाट की दीवार गिरने से कई वाहन चपेट में आए

Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर में बारिश से बुरा हाल,खाली प्लेट में दीवार गिरने से कई वाहन चपेट में आए

जालंधर 1 सितंबर (ब्यूरो) : रविवार रात से हो रही लगातार बरिश से जहां पूरा जालंधर जल के अंदर है। कई इलाकों में बारिश का पानी जमा है।

वहीं इसके चलते इस बरसात से जहां कई मकान देह गए है। वहीं जालंधर के मंडी रोड स्थित एक खाली प्लेट की दीवार गिर गई। जिसके साथ लगते घर में खड़े वहां ऊके नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गए।

 

जानकारी देते हुए अमन भंडारी ने बताया कि कल रात को हुई बरसात के दौरान करीब तीन बजे यह दीवार गिर गई। जिससे नीचे खड़े वहां क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे वाहन पूरी तरह टूट गए है।

 

उन्होंने बताया कि रात को इस हादसे के बाद हमने इसकी सूचना दे दी है थी। लेकिन रात को सूचना देने के बावजूद भी आज दोपहर को नगर निगम की टीम मौके से मलवा उठाने के लिए पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *