पंजाब में बाढ़ के कहर के बीच “खेड़ा वतन पंजाब दियां” को लेकर आया सरकार का यह फैसला

Featured POLITICS PUNJAB Sports ZEE PUNJAB TV

पंजाब में बाढ़ के कहर के बीच “खेड़ा वतन पंजाब दियां” को लेकर आया सरकार का यह फैसला

न्यूज नेटवर्क 30 अगस्त (पंकज सोनी) : पंजाब में लगातार बढ़ रही बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने होने वाले राज्य स्तरीय खेल महोत्सव “खेड़ा वतन पंजाब दियां” के चौथे सीज़न को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह खेल अगले महीने 4 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होने थे, जिनमें एथलेटिक्स, लंबी कूद, शॉटपुट, कबड्डी (राष्ट्रीय और सर्कल शैली), खो-खो, वॉलीबॉल (स्मैशिंग और शूटिंग) जैसे कई मुकाबले होने थे।

सरकार की ओर से यह कहा गया है कि मौजूदा बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी कारण बड़े स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम को स्थगित करना ज़रूरी हो गया। गौरतलब है कि “खेड़ा वतन पंजाब दियां” हर साल आयोजित किया जाने वाला राज्य स्तरीय खेल महोत्सव है, जिसका उद्देश्य लोगों को खेलों से जोड़ना, शारीरिक तंदुरुस्ती को प्रोत्साहित करना और नशामुक्त पंजाब की मुहिम को मज़बूती देना है।

इन जिलों में बड़ी बाढ़ की तबाही

पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस समय 9 ज़िले – फ़ाज़िल्का, फ़िरोज़पुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला बुरी तरह प्रभावित हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार अब तक 1018 गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।

रावी नदी के बड़े जल के स्तर में तेज़ वृद्धि के कारण गुरदासपुर के घोनेवाले क्षेत्र में बाँध टूट गया। इसके चलते पानी लगभग 15 किलोमीटर दूर अजनाला शहर तक पहुँच गया। इस बाढ़ से 80 से अधिक गाँव डूब गए हैं। घरों से लेकर खेतों और फ़सलों तक को भारी नुक़सान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *