मां का खौफनाक रूप : डेढ़ वर्षीय बेटे की प्रेमी संग मिल की हत्या,अब इतने सालों की मिली सजा

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

मां का खौफनाक रूप : डेढ़ वर्षीय बेटे की प्रेमी संग मिल की हत्या,अब इतने सालों की मिली सजा

न्यूज़ नेटवर्क 25 अगस्त (ब्यूरो) : मां का ऐसा खौफनाक रूप कभी ही अपने देखा होगा। वही एक ऐसा मामला कोलकाता से सामने आया है। जहाँ एक मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आज कोलकता हाईकोर्ट ने गुरुवार को महिला और उसके प्रेमी को जहाँ फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन उसे फांसी की सजा को बदलते हुए उम्रकैद सुनाई। अदालत ने साफ किया कि यह मामला ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन अपराध बेहद गंभीर है। इसलिए दोनों को बिना किसी रियायत के 40 साल जेल में बिताने का आदेश दिया गया।

कैसे और कब हुआ था यह मामला

यह हत्या 2016 की है। जब हावड़ा स्टेशन पर फलकनुमा एक्सप्रेस के एक डिब्बे से डेढ़ वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम में सामने आया था कि बच्चे के होंठ नीले पड़े हुए थे और नाक से खून बह रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे की मां हसीना सुल्ताना और उसके प्रेमी एसके वन्नूर शा को गिरफ्तार किया।

माँ ने लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकिन सच कुछ और ही आया सामने

हसीना सुल्ताना अपनी मां और बच्चे के साथ रहती थी। लेकिन दिसंबर 2015 में वह अचानक अपने बच्चे सहित लापता हो गई थी। जिसके बाद हसीना की मां ने आंध्रप्रदेश के टेनाली थाने में अपनी बेटी और उसके बच्चे की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई । कुछ समय बाद हसीना तो घर लौटी लेकिन बच्चा उसके साथ नहीं था।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हसीना ने खुलासा किया कि बच्चे के रोने की वजह से मकान मालिक नाराज़ था। इसी कारण उसने और उसके प्रेमी ने बच्चे को बुरी तरह पीटा, जिससे बच्चा बीमार होकर मर गया। दोनों ने शव को छिपाने के लिए सिकंदराबाद से चलने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *