Train के AC कोच में मिला कुछ ऐसा की सब के उड़े होश
न्यूज़ नेटवर्क 23 अगस्त (ब्यूरो) : मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Mumbai Lokmanya Tilak Terminus) से दिल दहला देने वाली खबर शामे आई है। जहाँ शुक्रवार कि सुबह कुशीनगर एक्सप्रेस (Train Number 22537) के AC कोच B2 के बाथरूम में कूड़ेदान से एक मासूम बच्ची जिसकी उम्र करीब उम्र 7 से 8 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ।
ट्रेन 23 अगस्त 2025 की रात 1:05 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी। जिसके बाद यह ट्रेन दोबारा साफ़ सफाई के आगे काशी एक्सप्रेस (15017) बनकर रवाना होती है। जब ट्रेन की सफाई करने के लिए गाडी के इस डिब्बे में चढ़ा तो सफाई करते करते वह बाथरूम के पास पहुंचा तो उक्त कर्मचारी को बाथरूम के कूड़ेदान में शव दिखाई दिया। जिसके बाद उसने तुरंत इसकी सुचना रेलवे अधिकारीयों को दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक और रेलवे अधिकारियों को रात 1:50 बजे अलर्ट किया गया। कुछ ही देर में पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल घटना की जांच जारी है और इस घटना को हर पहलू से खंगाला जा रहा है। इस वारदात ने यात्रियों में खौफ और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।


