Takeoff से ठीक पहले Pilot ने रोकी Air India फ्लाइट, यात्रियों में मचा हड़कंप
न्यूज़ नेटवर्क 23 अगस्त (ब्यूरो) : शनिवार को दिल्ली से अमृतसर जाने वाली Air India की फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया। बोइंग 787 जहाज रनवे पर Takeoff की तैयारी कर रहा था कि तभी पायलट ने अचानक उड़ान रोकने का फैसला लिया। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों का उस वक्त यही कहना था कि आज हमारी जान बची है।
फ़िलहाल Air India ने अभी इस घटना की वजह कोई स्पष्ट नहीं की है, लेकिन प्रवक्ता का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हाल ही में कई फ्लाइट्स में आई रुकावटें
22 अगस्त को मुंबई से Jodhpur जाने वाली Flight AI645 को भी उड़ान से पहले रोकना पड़ा था।
Mumbai से Thiruvananthapuram जा रही एक फ्लाइट में बम की धमकी के बाद Thiruvananthapuram Airport पर आपातकाल घोषित करना पड़ा। फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
17 अगस्त को कोच्चि से दिल्ली आने वाली Flight number AI504 में टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी पाई गई, जिसके चलते विमान को वापस बे पर ले जाया गया और उड़ान में देरी हुई।


