जालंधर होशियारपुर हाईवे पर बोलेरो और गैस टैंकर के बीच भीषण टक्कर से हुआ ब्लास्ट

CRIME Featured JALANDHAR PUNJAB ZEE PUNJAB TV

जालंधर होशियारपुर हाईवे पर बोलेरो और गैस टैंकर के बीच भीषण टक्कर से हुआ ब्लास्ट

दूर दूर तक फैली आग,छतों पर सो रहे लोग झुलसे

जालंधर 23 अगस्त (सुखविंदर बग्गा) : शुक्रवार की रात को जालंधर से होशियारपुर जाते समय गांव मंडियाला में उसे समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब सड़क से गुजर रहे एक गैस टैंकर और बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि जोरदार धमाके के बाद टैंकर को आग लग गई, देखते ही देखते आग के बवंडर बन गए। इस हाथ में बोलोरो गाड़ी चालक जिंदा जल गया।
आग इतनी ज्यादा लगी की आसपास लोगों की दुकानों से लेकर घरों तक पहुंच गई। घरों की छतों पर सो रहे लोग इस आग की चपेट में आने से बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे झुलस गए।

 

आग लगने के बाद लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन जो ज्यादा गंभीर जले हुए है उन्हें रेफर कर दिया गया है।

इस भयानक घटना में करीब एक दर्जन दुकान इस आग की चपेट में आई है। वहीं करीब 15 घरों को नुकसान पहुंचा है।

घायल की जुबानी

हादसे में घायल हुए गुरमुख सिंह ने बताया कि मैं 9:30 बजे करीब अपनी छत पर नहा रहा था की एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के दौरान कई घरों की इमारतें तक हिल गई। तभी मैंने अपने बच्चों को बोला कि घर से बाहर निकल जाए, लेकिन मुझे क्या पता था कि बाहर निकलते ही परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आ जाएंगे।

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार की रात को यह हादसा करीब 9:30 बजे हुआ इसके बाद आग पर काबू पाते पाते करीब 1:00 बज गया। इसके बाद बर्बादी का मंजर देखने को मिला। जब हादसे के दौरान टैंकर को आग लगी हुई थी तो कोई भी शख्स नजदीक जाने का साहस नहीं कर पा रहा था। लेकिन जब यह आग बुझी तो देखा गया कि कहां कहां कितना नुकसान हुआ है।

आंखों देखा हाल जैसा सरवनजीत सिंह ने बताया

गांव के निवासी सरवनजीत सिंह ने बताया कि ऐसा खौफ नाक मंजर देख उनकी रूह कांप उठी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जब तीन झुलस चुके लोगों को बाहर निकाला जा रहा था।तो ऐसा लग रहा था कि उनकी मौत हो गई है। लोगों की रूह तक कांप उठी। जिस जगह पर यह हादसा हुआ उससे बिल्कुल पास पूर्व सरपंच का घर है। इस हादसे के दौरान उनके सारे परिवार को तीन सीढ़ियां लगाकर बाहर निकल गया। इसमें छोटे बच्चे भी मौजूद थे। उन्होंने बताया जिस जगह हादसा हुआ उसके पास दंपति सो रहे थे। आग लगने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए। वहीं गुरप्रीत गोल्डी और रमेश ने बताया कि हादसा होने के बाद आग करीब 4 किलोमीटर दूर से दिखेरही थी।

आग बुझाने में कितनी फायर ब्रिगेड की गाड़िया लगी

इस हादसे में आग लगने के बाद जहां जालंधर होशियारपुर हाईवे पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। वह इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 90 के करीब गाड़ियां लगी। आज पर काबू पाने के लिए होशियारपुर जालंधर तथा आदमपुर सैन्य हवाई अड्डा आग बुझाने के लिए गाड़ियां मंगवाई गई।

 

इस घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री डॉ नवजोत सिंह, विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों और आसपास के लोगों को भरोसा दिलवाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है। किसी भी तरह की मदद के लिए।

कैबिनेट मंत्री डॉ रवजोत सिंह ने कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है। आर्थिक सूचना मिलते ही मै खुद मौके। पर पहुंचा हूं। इस हादसे में जो भी सरकार की और से सहायता होगी वह लोगों के लिए की जाएगी। और इसके साथ ही इस हादसे को लेकर गंभीरता से जांच करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *