ट्रैवल एजेंट के गुप्त ठिकाने का पर्दाफाश, फर्जी डिग्रियों सहित मिले शराब पार्टियों के सबूत,पढ़े
जालंधर 21 अगस्त (पंकज सोनी) : जालंधर के अर्बन एस्टेट स्थित गोयल इमिग्रेशन के दफ्तर से चल रहे फर्जी सर्टिफिकेट और डिग्रियां बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मालिक डॉ. पुष्कर गोयल ने अपने दफ्तर में एक गुप्त ठिकाना बना रखा था, जिसका दरवाजा कैमरा देखकर ही खुलता था।
पुलिस की छापेमारी के दौरान यह भी पता चला कि यहां न सिर्फ फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाते थे, बल्कि शराब पार्टी और अय्याशी का भी आयोजन होता था। शिकायतकर्ता द्वारा जारी किए गए वीडियो के आधार पर पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं।

वहां काम करने वाली एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 7 में मामला दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक फॉर्च्यूनर कार भी कब्जे में ली गई, जिसका इस्तेमाल इस अवैध धंधे के लिए किया जाता था।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. गोयल कई अन्य ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर 1 से 3 लाख रुपये तक के सौदे में फर्जी सर्टिफिकेट और डिग्रियां मुहैया कराते थे।
अब इस मामले में पुलिस की नज़र उन ट्रैवल एजेंटों पर है जो डॉ. गोयल के संपर्क में थे और उनके खिलाफ कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
खुफिया ठिकानों से मिले सबूतों से साफ हो गया है कि यह अवैध धंधा अकेले नहीं चल रहा था। शराब पार्टियों, अय्याशी पार्टियों और फर्जी डिग्री के सौदों में दूसरे ट्रैवल एजेंट भी शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक, कई ट्रैवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़पने के बाद गोयल के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाते थे।

पीड़ित द्वारा मीडिया में डी गई इस वीडियो से यह स्क्रीन शार्ट लिए गए है। इस फोटोज की हम अपनी ओर से पुष्टि नहीं करते है
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े सभी एजेंटों की सूची तैयार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक बड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिससे और भी चौंकाने वाले चेहरे सामने आ सकते हैं।
शहर में चर्चा है कि जालंधर के कई बड़े ट्रैवल एजेंट भी इस रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं। अगर पुलिस पूरी तरह से कार्रवाई करे तो जालंधर का आधा ट्रैवल माफिया तहखाने में नजर आ सकता है।
महिला ने कहा कि उसे दिमागी तौर पर काफी परेशान किया गया। आरोप है कि लड़कों की जगह लड़कियों को देर रात 8 बजे तक लाइव लोकेशन पर रहने का कहा जाता है। महिला ने कहा कि ड्यूटी के समय पर लड़कियों की लाइव लोकेशन ली जा सकती है। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है, वहीं दफ्तर में चल रही पार्टियों की वीडियो भी पुलिस को दी गई। महिला ने बताया कि इस कोठी में फर्जी डिग्री तैयार की जाती है, जिसे ढाई से तीन लाख में बेचा जाता है। इस डिग्री के जरिए बच्चों को विदेश भेजा जाता है। महिला ने कहा कि दफ्तर में मेडिकल डिपार्टमेंट को लेकर बोर्ड लगाए जाते है, जोकि दफ्तर के अंदर ही लगते थे। महिला ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं एंटी करप्शन फाउडेंशन इंडिया के इंचार्ज राजेश वर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत और दिए गए सबूतों के आधार पर वह घटना स्थल पर पहुंचे है।
इस दौरान दफ्तर में की गई कार्रवाई के दौरान उन्हें भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, स्टैंप बरामद की। इस दौरान दफ्तर में से आपत्तिजनक सामान, शराब की 3 पेटियां सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। राजेश ने कहाकि दफ्तर को अय्याशी का अड्डा बनाया गया था। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में 2 दिन पहले ही पता चला था। उन्होंने कहा कि दफ्तर में तालाक हो चुकी महिलाओं को नौकरी पर रखा जाता है। दफ्तर में से यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रीयां बरामद हुई है। वहीं दफ्तर में चल रही पार्टी की कुछ वीडियों भी सामने आई है, जिसमें शराब का सेवन होता दिखाई दे रहा है। वहीं अन्य वीडियो में महिला द्वारा सिगरेट का सेवन किया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ बलजीन्दर सिंह ने बताया कि पुष्कर गोयल नाम के खिलाफ उन्हें पूजा ने शिकायत दी थी। जिसके बाद उक्त दफ्तर में रेड की गई, जहां मौके पर दफ्तर से 16 शराब की बोतलें बरामद की गई। इस दौरान कुछ दस्तावेज और स्टैंप बरामद की गई। सूचना मिली थी कि पुष्कर गोयल फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बच्चों को विदेश में भेजता है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं महिलाओं से गलत काम किए जाने को लेकर पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है।


