जालंधर (31 जुलाई) बृजेश शर्मा : सावन के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ एंव मां बगलामुखी जी को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने मां भक्तो को साथ लेकर मां बगलामुखी जी को विधिवत छप्पन भोग लगाए।
छप्पन भोग में श्री शीतल विज, राजविंदर कौर (ज सेकेट्री आम आदमी पार्टी पंजाब ) , मनोरंजन कालिया, राजेश विज, सुशील कुमार रिंकु पुर्व विधायक, हरसिमरत सिंह बंटी ( डिप्टी मेयर), विक्की कालिया कांउसलर, संदीप पतीला,अमरजीत अमरी, डॉ अमन शर्मा( प्रधान युथ आम आदमी पार्टी) ने विशेष रूप से सम्मिलित होकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिसके बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जो जीवन में नियमों को मानता है, प्रकृति का सम्मान करता है उसे कभी कष्ट नहीं होता। वर्तमान में कोरोना महामारी ने इसको सत्य साबित भी कर दिया है कि धैर्य रखने का सुखद परिणाम मिलता है। उन्होने कहा कि वैसे तो हम बड़े धैर्यवान दिखते हैं, लेकिन छोटी से विपत्ति आते ही हम धीरज और धर्म दोनों को तज देते हैं। समय आने पर हर बात सिद्ध होती है। जैसे माली अपने पौधों को धीरज धर कर सींचता है तो ही समय आने पर वो फल देते हैं। ठोकर खाकर गिरने वाले को तो कोई ना कोई सम्भाल लेगा। लेकिन जो कर्मो से गिर जाता है उसे कोई नहीं सम्भाल सकता। उन्होंने कहा कि इंसान की कितनी उत्तम रचना परमात्मा ने की। लेकिन इस अनमोल दौलत को हमने कौडिय़ों के भाव लगा कर व्यर्थ कर लिया।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा, बाबा गौरी गिरी कामाख्या देवी वाले,गुलशन शर्मा, रविन्द्र शर्मा, अमरजीत सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मधुकर कत्याल,मनीष शर्मा,बाबा जोगिंदर सिंह, राजेंद्र कत्याल, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी,राकी, ओमकार, राकेश प्रभाकर, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, रवि कुमार, रीटा जोशी, पंकज उपाध्याय, मुनीश खन्ना, ओंकार,रानी सरीन,सीमा गलहोतर,परिक्षीत,जगजीत सिंह, रोहित भाटिया, सुरेंद्र सिंह, परमार्थ गुप्ता,गुनीत,पवन जैसमीन, अश्विनी शर्मा धूप वाले, रोहित बहल,बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।