मेष (Aries)
आज संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. अध्ययन एवं उद्यापन के कार्यों से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. राजनीति में आपके विरोधी परास्त होंगे.
उपाय :-सात प्रकार का अनाज दान करें. बहते पानी में अपने ऊपर से नारियल घूमर प्रवाहित करें.
वृषभ (Tauras)
आज आप अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. अन्यथा परिवार में यकायक वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आया विघ्न किसी परिजन के सहयोग से दूर हो जाएगा. जमा पूंजी में वृद्धि होगी.
उपाय :-श्री हनुमान जी को भक्ति भाव से गुलाब की माला तथा फल अर्पण करें.
मिथुन (Gemini)
आज आप अपना काम धंधा छोड़ मौज मस्ती में लगें रहेंगे. भोग विलास में अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यापार में अपना कार्य दूसरों से दूसरों के भरोसे छोड़ने की आदत बनी रहेगी. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्वयं ही करें.
उपाय :-भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा घास और मोदक अर्पित कर आरती करें.
कर्क (Cancer)
आज विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. व्यापार में नए सहयोगी उन्नति कारक सिद्ध होंगे.
उपाय :-हनुमान जी को केसर के साथ घीसा लाल चंदन लगाना चाहिए.
सिंह (Leo)
आज माता से अकारण अनबन हो सकती है. अथवा उनसे दूर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा में कुछ कमी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यर्थ व्यवधान आ सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा में किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी.
उपाय :- अपना कार्य ईमानदारी से करें. शनि मंत्र का जब 21 बार करें.
कन्या (Virgo)
आज किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. व्यापार में नए साझेदार बनने से उन्नति होगी. धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में जाने से रोके और इसे परिजनों की मदद से कोर्ट के बाहर ही निपटाने की कोशिश करें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं.
उपाय :- आज चंद्र मंत्र का मोती की माला पर 21 बार जाप करें.
तुला (Libra)
आज कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में आप अपनी सोच विचार से अच्छी उन्नति करेंगे. नौकरी में आपको मनचाहा कार्य करने को मिल सकता है.
उपाय :-आज बृहस्पति मंत्र का जाप 108 बार हल्दी की माला पर करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज कार्यक्षेत्र में कोई सहयोगी आपसे अकारण उलझ सकता है. आपको उससे उलझने की वजाय बचाव का मार्ग तलाशना होगा. इसके लिए खुद को पहले से तैयार रखें. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा.
उपाय :-सूर्य मंत्र का जाप करें. बुजुर्गों की सेवा करें.
धनु (Saggitarius)
आज नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. खेल दुनिया से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यशैली चर्चा का विषय बन सकती हैं. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिलने के योग है.
उपाय :-आज शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें. शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें.
मकर(Capricorn)
आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. किसी अभिन्न मित्र से दूर जाना पड़ सकता है. व्यापार में मेहनत ज्यादा और आय कम होगी. उद्योग धंधे में पूंजी अत्यधिक निवेश करने से पहले खूब सोच विचार कर निर्णय लें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण बाधा आ सकती है. भोग विलास सामग्री पर अधिक धन खर्च करेंगे.
उपाय :-आज शनि मंत्र का पांच माला जाप करें.
कुंभ (Aqarius)
आज परिस्थितियों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय लें. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक सतर्क रहे. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यावसायिक दृष्टि से लाभ की स्थिति सामने रहेगी. आजीविका में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता आवश्यकता रहेगी.
उपाय :-आज जौ को दूध में धोकर बहते पानी में बहाएं.
मीन (Pisces)
आज आय के नए स्रोत खुलेंगे. किसी व्यापारिक योजना की फलीभूत होने के योग हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विदेशी सेवा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ अथवा सम्मान मिलेगा.
उपाय :-आज केले के वृक्ष की हल्दी ,चने की दाल ,पीले फूल, दीप आदि से पूजन करें.
