प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूफी संदेश पर सूफी इस्लामिक बोर्ड ने जताया आभार, अजमेर दरगाह में चादर पेश,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 3 मार्च (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “जहान-ए-खुसरो” समारोह के उद्घाटन अवसर पर दिए गए। सूफी संदेश पर सूफी इस्लामिक बोर्ड (SIB) ने आभार व्यक्त किया है। इस उपलक्ष्य में बोर्ड की टीम ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर और फूल पेश किए तथा देश की खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना की।

 

इस अवसर पर सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान, उत्तर भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन, होशियारपुर (पंजाब) के अध्यक्ष रोहित नाहल और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सूफी अनवर हुसैन मौजूद रहे। डॉ. सूफी राज जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूफी संदेश को संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह विचार समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देंगे।

बोर्ड की इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान राजस्थान सूफी इस्लामिक बोर्ड के अध्यक्ष सैयद ग़फ्फार अली फ़रीदी भी उपस्थित रहे। सैयद ग़फ्फार अली फ़रीदी ने बोर्ड की टीम को जियारत कराई और सूफी परंपरा के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की।

सूफी इस्लामिक बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सूफी संदेश को सभी धर्मों के बीच आपसी सौहार्द और समन्वय को बढ़ाने वाला बताया और इस दिशा में अपने निरंतर प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *