पंजाब 17 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने 2 दिन पहले एक आर्डर जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब के सभी जिलों में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कहीं भी ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उस जिले के डिप्टी कमिश्नर, SSP या पुलिस कमिश्नर पर एक्शन लिया जाएगा।
इसी के चलते आज पंजाब सरकार ने एक्शन मोड में आते हुए श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह पर अब ने डिप्टी कमिश्नर अभिजीत कपलिश को नए डिप्टी कमिश्नर आयुक्त किया गया है।
पंजाब सरकार ने यह एक्शन एक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत को लेकर किया गया है। उक्त व्यक्ति ने डीसी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी थी।
