69वें ज़ोनल एथलेटिक मीट में इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों की धमाकेदार जीत,पढ़े

EDUCATION Featured JALANDHAR Sports

69वें ज़ोनल एथलेटिक मीट में इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों की धमाकेदार जीत,पढ़े

जालंधर 21 अगस्त (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन,लोहारा कैंपस तथा केंट जंडियाला रोड के युवा खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कॉलेज, कपूरथला रोड में आयोजित 69वें PSEB ज़ोनल एथलेटिक मीट (बॉयज़) में अपने शानदार प्रदर्शन से संस्थान का नाम रोशन किया तथा जिला स्तरीय एथलीट मीट के लिए चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

ग्रीन मॉडल टाउन कैंपस में दक्षप्रीतसिंह–अंडर-14,शॉट-पुट में स्वर्ण पदक,वंश- अंडर-17 हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक, इशांत शर्मा -अंडर-17 हैमर थ्रो में रजत पदक ,केशव कपूर – अंडर-19 हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक

अनीज़ महाजन- अंडर-19 हैमर थ्रो में रजत पदक,साकेत शर्मा – अंडर-17 डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक प्राप्त किये। ग्रीन मॉडल टाउन से कुल पाँच छात्रों का चयन ज़िला एथलेटिक मीट के लिए हुआ है।

लोहारा कैंपस से:ग्यान सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग में 100 मीटर स्प्रिंट रेस और 200 मीटर स्प्रिंट रेस में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उनका भी चयन ज़िला प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कैंट जंडियाला रोड से लंबी कूद में सोचेत सिंह अंडर -14 ने रजत पदक, रणवीर सिंह बैंस अंडर- 17 ने रजत पदक एवं हर्षिल सूद ने अंडर- 14 कांस्य पदक प्राप्त किया।इनोसेंट हार्ट्स के चेयर डॉ. अनूप बौरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के समर्पित प्रयासों की सराहना की, जिनकी मेहनत से यह सफलता मिली।


ग्रीन मॉडल टाउन के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल तथा लोहारां कैंपस की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल , केंट जंडियाला रोड की प्रिंसिपल सोनाली मनोचा ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएंदी।उन्होने स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर संजीव भारद्वाज को उनके निरंतर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *