जालन्धर 1 जनवरी (ब्यूरो) : समाज सेवा में अग्रणी संस्था ह्यूमैनिटी एनजीओ की तरफ से स्थानीय गुरुनानक अपाहज आश्रम में नए साल के पावन अवसर पर आश्रम में रहने वाले लोगों को दोपहर का खाना खिला कर साल की शुरुआत की गई एनजीओ के प्रेसिडेंट संजीवा थमन का कहना है कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करना बहुत ही पुण्य का काम है।
भूखे को अन्न प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है इस मौके पर सिमरनजीत सिंह, सोनिया चावला, अमन, शैरी सिंह, हरमीत कौर, जसप्रीत कौर, माया, सिमरन कौर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे संजीवा थमन का कहना है कि ऐसे लोगों की सेवा करने से बहुत ही मन को संतुष्टि मिलती है।