जालंधर(शर्मा) : लंबा पिंड बाईपास स्थित प्राचीन सैलानी माता मंदिर मैं आज सेवादल समाज भलाई केंद्र की और से 97वां राशन वितरण किया गया। जिसमें जरूरतमंद परिवारों को हर माह की तरह इस माह भी राशन वितरित किया गया। इस मौके पर नार्थ हलके के विधायक बाबा हेनरी विशेष तौर से पहुंचे। बाबा हेनरी ने कहा नर सेवा नारायण सेवा से भी ऊपर जरूरतमंदों को राशन देना है।
संस्था के प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरों ने बताया कि पिछले लगभग सात-आठ वर्षों से हमारी संस्था जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट कर रही है ऐसे ही लड़ी चलते चलते आज हमारा 97 वां राशन वितरण हुआ है।इस मौके पर जोगिंदर पाल शर्मा,राज रानी,यशपाल,बलजीत कौर,ललित लवली,परमजीत सिंह,लक्खविंदर सिंह व अन्य मौजूद थे ।

